नाग कितनी लाभदायक है ?
नाग कितनी लाभदायक है ? नाग पंचमी हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है हिंदू पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन नाग व सर्प पूजा की जाती है और उन्हें दूध से नहलाया जाता है। सभी लोग इस पूजा को इसलिए करते हैं की नाग देवता को पूजने से उनके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।। और उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा।। सभी प्रकार के लाभ प्राप्त करने के लिए लोग नाग देवता की पूजा करते हैं।। सत्य भक्ति लेकिन यह पूजा एक मन माना आचरण है यह किसी वेदों शास्त्रों ग्रंथों गीता आदि में कहीं भी इस पूजा को करने का प्रमाण नहीं है यह एक शास्त्र विरुद्ध पूजा है जो हमारे द्वारा चलाई गई है। और गीता में प्रमाण है कि शास्त्र विरुद्ध भक्ति करने वाले व्यक्ति को ना तो कोई लाभ प्राप्त होता है और ना ही मोक्ष प्राप्त होता है । नाग पूजा करने से हमें कैसे लाभ हो सकता है क्योंकि यह तो शास्त्र विरुद्ध पूजा है। भगवान से पूर्ण लाभ लेने के लिए हमें अपने शास्त्रों के अनुसार पूर्ण भक्ति करनी पड़ेगी इससे हमें जीवन पर्यंत वाले लाभ प्राप्त हो सकते हैं। ...