कबीर साहेब

कबीर साहिब सब सृष्टि के रचनाकार हैं। कबीर साहेब भी हैं जिन्होंने सभी को उत्पन्न किया और संपूर्ण सृष्टि की रचना की।
सभी धर्मों के शास्त्र भी यही बताते हैं कि उस पूर्ण परमात्मा ने 6 दिन में सृष्टि रची और सातवें दिन विश्राम किया। उसका नाम कबीर देव हैं। कबीर साहिब ही वह परमात्मा है जो हमें सब रोगों से मुक्त कर देने में सक्षम हैं और वास्तव में पूर्ण मोक्ष दाता है। वेदों में लिखा है कि कबीर देव ही अपना ज्ञान प्रचार करने के लिए अपने शरीर को हल्का तेज पुंज का करके इस पृथ्वी पर प्रकट होते हैं और दृढ़ भक्तों को मिलते हैं। उनको अपने ज्ञान से परिचित करवाते हैं। और गुप्त मंत्र का भी आविष्कार करते हैं।
कबीर साहेब 600 साल पहले लहरतारा तालाब जो कि काशी में विद्यमान है वहां पर शिशु रूप बनाकर उस तालाब में खिले कमल के फूल पर प्रकट हुए थे उनके प्रत्यक्ष दृष्टा रामानंद जी के शिष्य अष्ट आनंद जी थे।
कबीर साहिब जैसे जैसे बड़े हुए तो उन्होंने बहुत सी अनहोनियों यानी चमत्कार किए। साथ में अपने ज्ञान से परिचित करवा कर अच्छी आत्माओं के अंदर भक्ति प्रवेश की।

who is god,lord kabir in hindi quest
Lordkabir



5 जून को 623 वा कबीर प्रकट दिवस हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Janmashtami 2020

Covid19

राजनीति और हमारा समाज