कबीर प्रकट दिवस

सभी धर्मों के शास्त्रों में लिखा है कि कुल का मालिक एक है, लेकिन ना तो हमें स्कूल के मालिक के बारे में कुछ पता है और ना ही हमने शास्त्रों का कठोर अध्ययन किया और ना ही हमारे किसी धर्मगुरु ने हमें ठोस प्रमाण देकर यह सिद्ध किया कि यह परमात्मा है।
तो आइए हम सृष्टि की रचना हार परमात्मा के बारे में जानते हैं।
कबीर साहेब जी ही पूर्ण परमात्मा है जिन्होंने इस सृष्टि की रचना की सभी वेदो ग्रंथों में प्रमाण है की सृष्टि की रचना कबीर परमात्मा ने ही की थी और  बहुत से संतों को  मिले अपने गवाह तैयार करने के लिए उन्हें सतलोक लेकर गए । और उन्हें अपने ज्ञान से परिचित करवाया।
                 कबीर परमात्मा का प्रकट होना
कबीर परमात्मा हर युग में  अपनी लीला करने के लिए इस पृथ्वी लोक में शिशु रूप धारण करके प्रकट होते हैं उनका जन्म मां से नहीं होता और उनकी परवरिश कवारी गाय से होती है   वह अविनाशी परमात्मा है ।
5 जून को कबीर साहिब का 623 वा कबीर प्रकट दिवस है।
वर्तमान में शास्त्र अनुकूल भक्ति  कबीर साहेब का संपूर्ण ज्ञान संत रामपाल जी महाराज के पास है जिससे हमें संसारी लाभ के साथ-साथ मोक्ष भी प्राप्त हो जाता है।  वर्तमान में तत्वदर्शी संत व  सत्य भक्ति केवल संत रामपाल जी महाराज के पास ही है। जो सभी सांसारिक बुराइयों को दूर करके एक स्वच्छ समाज को तैयार करना चाहते हैं संत रामपाल जी महाराज ही विश्व में एकमात्र संत है जो शास्त्र अनुकूल भक्ति करवा कर मोक्ष का मार्ग दिखाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Janmashtami 2020

Covid19

राजनीति और हमारा समाज